NTPC मुजफ्फरपुर का कांटी बिजलीघर और बरौनी यूनिट करेगी बंद

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक NTPC मुजफ्फरपुर का कांटी बिजलीघर और बरौनी यूनिट बंद करेगी। इसकी घोषणा खुद NTPC के द्वारा की गई हैं। बहुत जल्द यहां से बिजली का उत्पादन बंद हो जायेगा।

NTPC के अधिकारियों के मुताबिक पुरानी इकाई होने के कारण बिजली उत्पादन में अधिक कोयला लग रहा था, साथ ही साथ बिजली का उत्पादन लागत बढ़ता जा रहा था। जिसके कारण बिहार के इन दो यूनिटों को बंद करने का फैसला लिया गया हैं।

आपको बता दें की कांटी और बरौनी बिजलीघर 110 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता हैं। NTPC की माने तो इन इकाइयों से प्रदूषण भी फैल रहा है लिहाजा कांटी और बरौनी की दोनों पुरानी इकाइयों को बंद करने का निर्णय लिया गया हैं।

कांटी बिजली घर से 5 रुपये से अधिक की दर से प्रति यूनिट बिजली मिल रही थी जबकि इससे कम दर पर बाजार से बिजली उपलब्ध है। जिसके कारण बिहार सरकार यहां से बिजली लेना बंद कर दी हैं। यहीं हाल बरौनी यूनिट का भी हैं। इन्ही सब कारणों की वजह से NTPC इसे बंद करने जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment