बिहार में सभी कर्मियों को 28% महंगाई भत्ता के साथ मिलेगा वेतन

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले सभी सरकारी कर्मियों  के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सभी सरकारी कर्मियों को 28% महंगाई भत्ता के साथ सितंबर महीने का वेतन मिलेगा। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार के सभी सरकारी कर्मचारियों को सितंंबर के वेतन के साथ सिर्फ इसी महीने का महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा। जबकि जुलाई के लिए देय महंगाई भत्ता का भुगतान अक्टूबर महीने के वेतन के साथ किया जायेगा। वहीं अगस्त महीने की बढ़ी हुई राशि नवंंबर के वेतन के साथ मिलेगा।

बता दें की इसी तरह की व्यवस्था हर स्‍तर के पेंशनभाेगी के साथ भी किया जायेगा। इसको लेकर वित्त विभाग के सचिव (संसाधन) लोकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश से ये साफ़ हो गया हैं की कर्मचारियों को इस महीने में पहले से ज्यादा वेतन मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य में काम करने वाले सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला किया था। इस फैसले पर बिहार कैबिनेट ने भी अपनी मुहर लगा दी थी। अब इन कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment