कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू हो सकता हैं । यहां से देश के अलग-अलग शहरों के लिए विमान का संचालन किया जायेगा।

खबर के अनुसार एएआई के अधिकारियों ने एयरपोर्ट परिसर में सभी आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया। साथ ही साथ अक्टूबर महीने से विमान सेवा शुरू करने की भी सम्भावना जताई। बहुत जल्द इन इलाकों में रहने वाले लोग फ्लाइट से सफर कर सकेंगे।

बता दें की कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर तरह की उड़ान के लिए तैयार है। इस एयरपोर्ट को 4 सी कैटेगरी का लाइसेंस मिला हुआ है। इसका मतलब ये है की दिन हो या रात, छोटा विमान हो या बड़ा, डोमेस्टिक हो या इंटरनेशनल, सभी प्रकार की उड़ान सेवा यहां से शुरू की जा सकती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा रनवे वाला एयरपोर्ट हैं। यहां हर प्रकार की विमान उतर सकती हैं। बहुत जल्द इस एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment