खबर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफ़ान के कारण बिहार के इन जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती हैं। इसलिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना करना ना पड़ें।
आपको बता दें की पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में तूफान की वजह से तेज बारिश और हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस तूफान के कारण मानसून का असर राज्य में अगले एक सप्ताह के लिए बढ़ सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की सी मध्यम वर्षा की भी संभावना है। जहानाबाद, नवादा, नालंदा, औरंगाबाद, गया जैसे जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment