ग्रेटर पटना में शामिल होंगे 500 गांव, बदल जाएगी इनकी तस्वीर

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार दानापुर, बिहटा और मनेर के आस-पास ग्रेटर पटना बनाने की तैयारी कर रही हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया हैं।

खबर के अनुसार पटना को बड़े स्तर पर विकसित करने के लिए ग्रेटर पटना में मनेर, बिहटा, नौबतपुर, संपतचक, विक्रम, दानापुर और फुलवारी शरीफ के करीब 500 गांव को शामिल किया जायेगा। इससे इन गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।

साल 2025 तक ग्रेटर पटना 2600 एकड़ में फैला होगा। शिवाला से लेकर बिहटा तक बनने वाले एलिवेटेड रोड के दोनों तरफ रिहायशी इलाके बसाए जाएंगे। इन इलाकों में आईटी पार्क भी बनाया जायेगा। साथ ही साथ कई तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बिहार सरकार की योजना है कि साल 2025 के बाद ग्रेटर पटना को फतुहा दुल्हन बाजार और पालीगंज इलाके से लेकर कई अन्य इलाकों तक एक्सटेंशन किया जाए। इसको लेकर बिहार सरकार के सम्बंधित विभाग तैयारी कर रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment