नवरात्र के 9 दिन, बिहार के इन 9 देवी मंदिरों में करें पूजा

धर्म डेस्क: बिहार के लोग नवरात्रि के नौ दिन बिहार के कई मंदिरों में माता के सभी रूपों की आराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। इससे इंसान के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। साथ ही साथ इससे जीवन की परेशानियां दूर होगी।

नवरात्र के 9 दिन, बिहार के इन 9 देवी मंदिरों में करें पूजा।

बड़ी पटनदेवी : नवरात्रि में आप राजधानी पटना स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर में पूजा आवश्य करें। यहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

छोटी पटनदेवी : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में बड़ी पटनदेवी के बाद छोटी पटनदेवी मंदिर में दर्शन मात्र से इंसान की समस्या समाप्त हो जाती हैं।

मां ताराचंडी: सासाराम से 6 किमी कि दूरी पर कैमूर पहाड़ी की गुफा में ताराचंडी मां का मंदिर है। नवरात्रि में आप यहां माता का दर्शन कर सकते हैं।

मां चंडिका देवी मंदिर: नवरात्रि में मुंगेर ज़िले में गंगा तट पर स्थित मां चंडिका देवी के मंदिर में पूजा आराधना कर सकते हैं।

मां मंगला गौरी मंदिर : गया-बोध गया मार्ग पर स्थित मां मंगला गौरी का मंदिर नवरात्रि के समय जरूर जाएँ। यहां आपकी हर मनोकामनाएं पूरी होगी।

चामुंडा मंदिर: नवरात्रि के समय नवादा-रोह-कौआकोल मार्ग पर रुपौ गांव में स्थित चामुंडा मंदिर में पूजा आवश्य करें।

धीमेश्वर स्थान: नवरात्रि के समय पूर्णिया से पश्चिम बनमनखी प्रखंड के धीमेश्वर स्थान स्थित छिन्नमस्ता देवी के मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मुराद पूरी होती हैं।

अंबिका भवानी: छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आमी स्थित अंबिका भवानी मंदिर प्राचीन धार्मिक स्थल है। नवरात्रि में पूजा करने से इंसान को मनचाहा वरदान मिलता हैं। 

उग्रतारा स्थान: सहरसा से 17 किमी दूर उग्रतारा शक्तिपीठ है। नवरात्रि के समय जो भी भक्त यहां आता हैं उनपर माता की कृपा बनी रहती हैं।

शीतला मंदिर : बिहारशरीफ से पश्चिम एकंगरसराय पथ पर मघरा गांव में स्थित प्राचीन शीतला मंदिर में आप नवरात्रि के समय पूजा आवश्य करें। 

0 comments:

Post a Comment