पटना समेत इन 6 जिलों में जारी रहेगी बालू की किल्लत, जानिए कारण

न्यूज डेस्क: बिहार में घर मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 1 अक्टूबर से एनजीटी की रोक तो खत्म हो रही है लेकिन फिर भी पटना सहित छह जिलों में बालू खनन का काम शुरू नहीं होगा इसलिए इन जिलों में बालू की किल्लत पहले की तरह बनी रहेगी।

खबर के अनुसार बिहार में 1 अक्टूबर से एनजीटी की रोक हट रही है इसके बाद राज्य के कुछ जिलों में बालू खनन का काम शुरू किया जायेगा। लेकिन बिहार के पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, व गया जिले में बालू का खनन बंद रहेगा।

बता दें की बिहार के इन जिलों के लिए के लिए टेंडर पर विचार किया जा रहा है। इसको लेकर खान एवं भूतत्व विभाग कैबिनेट की मंजूरी के बाद आगे की कार्रवाई करेगा। इसके बाद इन जिलों में बालू खनन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

वहीं बिहार के नवादा, किशनगंज, वैशाली, बांका, मधेपुरा, बेतिया, बक्सर और अरवल जिले में एक अक्टूबर से बालू खनन का कार्य किया जायेगा। जिसके कारण इन जिलों में बालू की किल्लत समाप्त होगी और लोगों को सरकारी रेट पर बालू मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment