वाराणसी से अब 10 शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानिए विमान किराया

न्यूज डेस्क: यूपी के वाराणसी से देश के अलग-अलग शहरों के लिए विमान का संचालन किया जा रहा हैं। कुछ शहरों के लिए एक स्टॉपेज तो कुछ शहरों के लिए ननस्टॉपेज विमान प्रतिदिन उड़ान भर रही हैं। यात्रीगण ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर विमान सेवा का आनंद उठा सकते हैं।

बता दें की वाराणसी से दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई के लिए प्रतिदिन सीधी फ्लाइट का संचालन किया जा रहा हैं। कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए इस रूट पर प्रतिदिन फ्लाइट का संचालन हो रहा हैं। आप ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।

वाराणसी से अब 10 शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट, जानिए विमान किराया?

वाराणसी से जयपुर न्यूनतम किराया ₹ 2913

वाराणसी से सूरत का न्यूनतम किराया ₹ 4483

वाराणसी से पटना का न्यूनतम किराया ₹ 3834

वाराणसी से चेन्नई का न्यूनतम किराया ₹ 3600

वाराणसी से बेंगलुरु का न्यूनतम किराया ₹ 3955

वाराणसी से मुम्बई का न्यूनतम किराया ₹ 3485

वाराणसी से लखनऊ का न्यूनतम किराया ₹ 3472

वाराणसी से हैदराबाद का न्यूनतम किराया ₹ 3627

वाराणसी से कोलकाता का न्यूनतम किराया ₹ 3332

0 comments:

Post a Comment