खबर के अनुसार सीतामढ़ी के नगर पंचायत, बैरगनिया नियोजन इकाई ने सामाजिक विज्ञान के दो रिक्त पदों पर रंजीत कुमार और सरोज कुमार की बहाली के बाद छह और शकील अहमद, जितेंद्र कुमार, हरिनंदन कुमार, सुनीता कुमारी, अंचला कुमारी व रामविनय कुमार का नियोजन कर दिया गया था।
यहां उर्दू शिक्षक के एक पद रिक्त था, जबकि दो शिक्षक हमाद व मो. शमुन बहाल कर दिए गए थे। जबकि यहां पुस्तकालय अध्यक्ष का भी कोई पद खाली नही था फिर भी अमृता कुमारी को बहाल कर दिया गया था। वहीं इतिहास विषय के शिक्षक का एक भी खाली नही था लेकिन चुनचुन कुमार व राजू कुमार की बहाली कर दी गई थी।
आपको बता दें की जांच में अवैध नियोजन की पुष्टि के बाद प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने नगर पंचायत, बैरगनिया के कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा हैं तथा नियोजन को रद्द करने का आदेश दिया हैं। इससे ये साफ़ है की इन लोगों की नौकरी अब चली जाएगी।
0 comments:
Post a Comment