खबर के अनुसार इस सड़क के निर्माण को लेकर बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा हैं तथा भारतमाला प्रोजेट में इसे शामिल करने को कहा हैं। अगर केंद्र से सहमति मील जाती हैं तो बहुत जल्द इस फोरलेन सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।
बता दें की नवादा-मोकामा-बरौनी से मधुबनी के लदनिया तक बनने वाले इस फोरलेन सड़क की लंबाई 220 किलोमीटर होगा। इस सड़क के निर्माण होने से कई जिले के लोगों को फायदा होगा तथा आने-जानें में भी सहूलियत होगी।
मिली जानकारी के अनुसार नवादा से आरंभ कर यह सड़क मोकामा-बरौनी-झंझारपुर होते हुए लदनिया तक बनाया जाएगा। इस सड़क के निर्माण होने से दक्षिण बिहार से मिथिलांचल इलाके का सीधा संपर्क हो पाएगा और लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment