दलालों को कहो बाय बाय, बिहार सरकार की वेबसाइट से खरीदें जमीन

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन बेचने वाले दलालों और फ्रॉड लोगों पर सिकंजा कसने के लिए सरकार की ओर से बड़ी पहल की जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार एक वेबसाइट पोर्टल तैयार कर रही हैं। जिस वेबसाइट पोर्टल से जमीन की खरीद बिक्री की जाएगी।

खबर के अनुसार दलालों और एजेंटों के प्रभाव को कम करने के लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री करने का फैसला लिया है। इसको लेकर सरकार के द्वारा बहुत जल्द एक वेबसाइट लॉन्च किया जायेगा। इसकी तैयारी चल रही हैं।

आपको बता दें की बिहार सरकार की इस वेबसाइट पर लोग बिक्री के लिए प्रॉपर्टी की डिटेल अपलोड करेंगे। साथ ही यहीं पर जमीन के मालिक का संपर्क नंबर भी दर्ज होगा। इससे जो भी खरीदार होंगे वे यहां से डिटेल लेकर अपने हिसाब से प्रॉपर्टी का सौदा कर पाएंगे।

सरकार के इस पहल से जमीन दलालों का खेल खत्म हो जायेगा। सबसे बड़ी बात यह है की प्रॉपर्टी मालिक और खरीदार आपस में बात करके जमीन का रेट तय करेंगे। इससे बिहार में जमीन की कीमतों में हो रही तेज वृद्धि पर भी लगाम लगेगा।

0 comments:

Post a Comment