खबर के अनुसार रेलवे ने यात्रियों सलाह दी है कि अगर वे 1 अक्टूबर या उसके बाद इन ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं तो पहले नए टाइम टेबल को देख लें। आपको बता दें की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा हैं।
गोरखपुर, लखनऊ, कानपूर से चलने वाली इन ट्रेनों का बदला समय।
ट्रेन नंबर 05022: गोरखपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 13.50 बजे के स्थान पर संशोधित समय 13.40 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 05034: बढ़नी-गोररखपुर स्पेशल ट्रेन बढ़नी से वर्तमान समय 15.20 बजे के स्थान पर संशोधित समय 15.00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 05048: गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 11.30 बजे के स्थान पर संशोधित समय 11.25 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 02108: लखनऊ जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से वर्तमान समय 22.45 बजे के स्थान पर संशोधित समय 22.40 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 05307: लखनऊ जं.-रायपुर स्पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से वर्तमान समय 22.45 बजे के स्थान पर संशोधित समय 22.40 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 04667: कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 14.40 बजे के स्थान पर संशोधित समय 14.55 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04667: कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 14.40 बजे के स्थान पर संशोधित समय 14.55 बजे पहुंचेगी।
0 comments:
Post a Comment