दिल्ली से बक्सर-पटना होते हुए भागलपुर तक बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से पटना तक बनने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का विस्तार भागलपुर तक किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी हैं।

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति मिलने के बाद बक्सर भागलपुर सहित चार नई सड़कों को भारतमाला फेज-दो में जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।

बता दें की अगर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी तो दिल्ली से निकलकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल वाले इलाके से बक्सर पटना होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का विस्तार भागलपुर तक किया जायेगा। इससे भागलपुर के लोगों को भी फायदा होगा।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने बिहार की कुछ और सड़कों को भारतमाला फेज-दो में शामिल करने का अनुरोध किया था। जिसमे बिहार सरकार ने बक्सर भागलपुर सहित चार नई सड़कों को इस प्रोजेक्ट में शामिल करने को कहा हैं।

0 comments:

Post a Comment