पटना सहित बिहार के सभी जिलों में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद

न्यूज डेस्क: अगर आपको बैंक में कुछ काम हैं तो आप फटाफट निपटालें, क्यों की अक्टूबर महीने में बिहार में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर महीने में बैंकों में सामान्य कामकाज महज 20 दिन ही होंगे। शेष दिन बैंक आपको बंद मिलेंगे।

खबर के मुताबिक पटना सहित बिहार के सभी जिलों में दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं अक्टूबर महीने में पांच रविवार पड़ रहे हैं। जिसके कारण 03 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 24 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। 

वहीं पटना सहित राज्य के सभी जिलों में 13, 14 और 15 अक्टूबर को दुर्गापूजा की छुट्टी के कारण बैंकों में काम नहीं होंगे और बैंक बंद रहेंगे। जबकि 9 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।

बैंक के अधिकारियों की मानें तो छुट्टी के दौरान बैंक बंद आवश्य रहेंगें। लेकिन आप ऑनलाइन के द्वारा पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की कोई रूकावट नहीं आएगी। वहीं एटीएम में भी पैसे पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहेंगे।

0 comments:

Post a Comment