गोरखपुर से प्रतिदिन उड़ रही 13 फ्लाइट, दिल्ली के लिए पांच, मुंबई के लिए तीन

न्यूज डेस्क: यूपी के गोरखपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 13 फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। उसमे से  दिल्ली के लिए पांच, मुंबई के लिए तीन फ्लाइट प्रतिदिन संचालित किया जा रहा हैं।

वहीं गोरखपुर से हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, प्रयागराज के लिए भी प्रतिदिन एक-एक फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट का लगातार विस्तार किया जा रहा हैं तथा विमानों की संख्या को भी बढ़ाई जा रही हैं।

खबर के अनुसार गोरखपुर एयरपोर्ट से बहुत जल्द आगरा, पटना और पुणे के लिए भी विमान सेवा शुरू की जा सकती हैं। क्यों की इस रूट पर विमान सेवा शुरू करने के लिए विमान कंपनियों ने इसके लिए एयरपोर्ट से स्लॉट उपलब्ध कराने की मांग की है।

बता दें की अगर विमान कंपनियों को अनुमति दी जाती हैं तो गोरखपुर से आगरा, पुणे, गोवा, पटना और हिंडन के लिए भी विमान सेवा शुरू हो सकती हैं। आपको बता दें की गोरखपुर एयरपोर्ट से हो रही 13 उड़ानों में से सात उड़ाने इंडिगो की है।

गोरखपुर से न्यूनतम किराया।

गोरखपुर से हैदराबाद का न्यूनतम किराया 3352 रुपया।

गोरखपुर से बेंगलुरु का न्यूनतम किराया 4500 रुपया।

गोरखपुर से दिल्ली का न्यूनतम किराया : 3050 रुपया।

गोरखपुर से मुम्बई का न्यूनतम किराया 5102 रुपया।

गोरखपुर से कोलकाता का न्यूनतम किराया 2537 रुपया।

0 comments:

Post a Comment