बता दें की बिहार में बरसात के कारण बालू खनन को रोक दिया गया था। जिसके कारण बालू की कालाबजारी शुरू हो गई थी और बालू के दाम में लगातार वृद्धि हो रही थी। लेकिन अब लोगों को बालू की बढ़ती हुई कीमतों से छुटकारा मिल जायेगा।
खबर के अनुसार लोगों को पहले से तय कीमत पर ही बालू मिलनी शुरू हो जाएगी। खान मंत्री जनक राम ने बताया की मुख्यमंत्री आवास में खान विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। जिसमे बालू खनन को जल्द से जल्द शुरू करने पर चर्चा किया गया।
मंत्री ने बताया की खान विभाग सरकारी रेट पर ही पहले की तरह बालू बेचेगा। एक अक्टूबर से बालू खनन शुरू होने के बाद लोगों की समस्या ख़त्म हो जाएगी और घर-मकान बनाने वाले लोगों को सस्ती कीमतों पर बालू मिलना शुरू हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment