खबर के अनुसार तेल कंपनियों ने जो डीजल के दाम बढ़ाये हैं इसका असर देश के सभी राज्यों पर पड़ा हैं। अगर बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हालांकि पेट्रोल के दाम अभी स्थिर हैं।
बता दें की बिहार में पेट्रोल के दाम शतक लगा चूका हैं जबकि डीजल के दाम भी सौ के करीब पहुंच गया हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि होने से इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा हैं तथा इससे कई सारी चीजें महंगी हो रही हैं।
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, जानिए क्या हैं आज के रेट?
पटना में पेट्रोल का रेट 107.68 प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट 95.40 प्रति लीटर।
दिल्ली में पेट्रोल का रेट ₹101.19 प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट ₹88.82 प्रति लीटर।
मुंबई में पेट्रोल का रेट ₹107.26 प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट ₹96.41 प्रति लीटर।
चेन्नई में पेट्रोल का रेट 98.96 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट ₹93.93 प्रति लीटर।
बेंगलुरु में पेट्रोल का रेट ₹104.70 प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट ₹94.80 प्रति लीटर।
भोपाल में पेट्रोल का रेट ₹113.86 प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट ₹98.19 प्रति लीटर।
कोलकाता में पेट्रोल का रेट ₹101.62 प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट ₹92.42 प्रति लीटर।
चंडीगढ़ में पेट्रोल का रेट ₹97.40 प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट ₹89.06 रुपये प्रति लीटर।
लखनऊ में पेट्रोल का रेट 98.30 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का रेट 89.73 रुपये प्रति लीटर।
0 comments:
Post a Comment