बिहार के 5 एयरपोर्ट को चालू करने की तैयारी, जानें आपके घर से कितना दूर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार बिहार में पांच एयरपोर्ट को चालू करने की तैयारी कर रही हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी चल रही हैं। बहुत जल्द इन एयरपोर्ट को विकसित किया जायेगा।

खबर के अनुसार बिहार में पटना, रक्सौल, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा एयरपोर्ट को डेवलप करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्य सरकार से जमीन आवंटन और ढांचागत विकास के लिए जरूरी फंड जमा करने की बात कही है। 

वहीं बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 3 अरब 36 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई हैं। इन पैसों से अब दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारित टर्मिनल के लिए 78 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा और एयरपोर्ट का विस्तार होगा।

आपको बता दें की नीतीश सरकार ने अभी तक रक्सौल, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर को लेकर कोई फैसला नहीं लिया हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही हैं की सरकार इस पर भी फैसला ले सकती हैं। रक्सौल एयरपोर्ट के लिए 121 एकड़ जमीन की ज़रूरत हैं। जबकि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 50 एकड़ और मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ जमीन की जरूरत है।

0 comments:

Post a Comment