यूपी, बिहार, गुजरात व राजस्थान के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट?
ट्रेन नंबर 05315/05316: छपरा-पुरानी दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्टेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से एक दिसंबर तक छपरा से प्रत्येक मंगलवार को पूर्वाह्न 11.15 बजे खुलेगी और वापसी में यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से प्रत्येक बुधवार को दोपहर दो बजे चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली शाहदरा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, ओंला, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, फ़ैज़ाबाद, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, केराकत, डोभी, औड़िहार, गाजीपुर, सिटी, युसुफपुर, और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन नंबर 09523/09524: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 26 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से पूर्वाह्न दस बजे चलेगी और वापसी में तक ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 01.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्र नगर, वीरमगांव, मेहसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड,फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन नंबर 05195/05196: गोरखपुर-पुरानी दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से छह दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से रात्रि 09.35 बजे खुलेगी और वापसी दिशा में प्रत्येक सोमवार को पुरानी दिल्ली से अपराह्न 03.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment