खबर के अनुसार त्योहारों के इस सीजन में टमाटर, खीरा, लहसन सहित अन्य हरी सब्जियां बाजारों में सीधे दो गुना ज्यादा महंगी हो गई हैं। एक महीने पहले जो सब्जी 20 से 25 रुपये मिलती थी। उस सब्जी के दाम 40 से 50 रुपये हो गए हैं।
आपको बता दें की पटना सहित बिहार के सभी जिलों में कुछ दिन पहले रसोई गैस के दाम में वृद्धि हुई थी। अब सब्जियों के दाम में हो रही वृद्धि से आमजन की कमर तोड़कर रख दी है। लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं।
पटना में सब्ज़ियों के दाम।
खीरा 40 रुपये किलो।
गोबी 60 रुपये जोडा।
आलू 20 रुपये किलो।
मूली 40 रुपये किलो।
बैगन 50 रुपये किलो।
भिंडी 40 रुपये किलो।
बोडो 60 रुपये किलो।
लौकी 40 रुपये किलो।
नेनुआ 20 रुपये किलो।
परवल 60 रुपये किलो।
करेला 30 रुपये किलो।
प्याज 50-60 रुपये किलो।
टमाटर 70-80 रूपये किलो।
0 comments:
Post a Comment