खबर के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एनक्लेव के लिए 78 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। इनमें 54 एकड़ जमीन पर सिविल एनक्लेव का निर्माण किया जाएगा, जबकि शेष 24 एकड़ जमीन पर रनवे का विस्तार किया जाएगा।
आपको बता दें की दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। यहां यात्रियों को सारी सुविधाएं मिलेगी, नए सिविल एनक्लेव जाने के लिए इंट्री और एक्जिट के अलग-अलग रास्ते होंगे। सारी सुविधा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तहत होगी।
मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा के साथ अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा की भी शुरुआत होगी। दरभंगा एम्स के बनने के बाद यहां से एयर एंबुलेेंस सेवा की शुरुआत की जाएगी। साथ ही साथ कार्गो सेवा से यहां के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार भी मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment