बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग से शिक्षा विभाग ने लंबित प्रक्रिया को पूरा करने की इजाजत मांगी है। इसकी जानकारी खुद बिहार के शिक्षा मंत्री ने दी हैं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा है की राज्य में अभी छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग से जैसे ही इसकी मंजूरी मिलेगी। इसके बाद शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा की जैसे ही छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया ख़त्म होगी। इसके बाद सातवें चरण की नियोजन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। आपको बता दें की बिहार पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में आचार संहिता लागू है। जिसके कारण नियोजन प्रतिक्रिया को रोक दिया गया हैं। 

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है की राज्य निर्वाचन आयोग जैसे ही अनुमति देगा। इसके तुरंत बाद चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अभियार्थियों का नियोजन किया जायेगा। आपको बता दें की बिहार में पंचायत चुनाव दिसंबर महीने तक चलेगा। 

0 comments:

Post a Comment