खबर के अनुसार केबल पर टिका हुआ यह देश का सबसे लंबा पुल है। इस पुल के निर्माण होने से उत्तर बिहार के लोगों का भाग खुल जायेगा तथा आवागवन सुगम हो जायेगा। साथ ही साथ पटना से दरभंगा, पूर्णिया, जयनगर जाना-आना आसान हो जायेगा।
आपको बता दें की बुधवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया और कहा की साल 2023 तक यह पुल बनकर तैयार हो जायेगा। लगभग 20 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम करा रहा है। इसकी डिजाइन कोरिया की कंपनी सीएसटीएन ने तैयार किया है।
इस पुल के निर्माण होने से सोनपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर सहित उत्तर बिहार के अन्य शहर व दक्षिण बिहार के कई बड़े-छोटे शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी। लोगों को आना-जाना आसान हो जायेगा। साथ ही साथ उन्हें किसी भी तरह के जाम का सामना करना नहीं पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment