पटना में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना जिले के पुनपुन में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिससे पुनपुन में हड़कंप मच गया हैं तथा लोग डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।

खबर के अनुसार पुनपुन के एक मरीज सर्दी, खांसी और बुखार की जांच कराने के लिए पटना के निजी अस्पताल में गए थे। इलाज से पहले डॉक्टर ने उन्हें कोविड जांच कराने की सलाह दी। इसके बाद इनकी रिपोट कोरोना पॉजिटिव आई।

इसके बाद डॉक्टर ने उनके माता-पिता की भी कोरोना जांच करवाई, जिसमें सभी के सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इनकी सेहत सामान्य हैं। आपको बता दें की उनको दवा देते हुए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है तथा होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना के 35 एक्टिव मरीज हैं। जिसमे सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में हैं। पटना में अभी कोरोना के 15 एक्टिव मरीज हैं। इसलिए लोगों को अभी सावधानी बरतनी चाहिए और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment