लखनऊ : यूपी में 10वीं पास को मिल रहा 25 लाख रुपए का लोन, पढ़ें पूरा नियम

न्यूज डेस्क: लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर सहित यूपी के किसी भी इलाके में रहने वाले लोग रोजगार के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत उत्तर प्रदेश के योग्य बेरोजगार युवाओं को कम ब्याज दर में लोन सुविधा प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए युवाओं को ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा।

खबर के अनुसार यूपी सरकार इस योजना के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता देगी। इसके लिए युवाओं की योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए।

आपको बता दें की सरकार द्वारा परियोजना लागत की कुल राशि की 25 % मार्जिन मनी सब्सिडी भी दी जाएगी। सरकार द्वारा चालु की गई इस योजना का मुख्य उदेस्य यह है की राज्य के बेरोजगार युवाओ को खुद का रोजगार शुरू करने का अवसर दिया जाये।

ऐसे करें आवेदन : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की ऑफिशियल वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in  पर जा कर आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment