खबर के अनुसार बिहार के बिजली कंपनियों ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर और नवीनगर तथा गया जिले के भोरे और बाराचट्टी के अलावा बगहा में ग्रिड बनाने का निर्णय लिया हैं। बहुत जल्द राज्य के इन जिलों में नये बिजली ग्रिड का निर्माण किया जायेगा।
आपको बता दें की इन पांच बिजली ग्रिड के निर्माण होने से गया, औरंगाबाद, पश्चिमी चम्पारण के अलावा और भी कई जिले के लोगों को इसका फायदा होगा। इससे लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा और बिजली की सप्लाई सही तरीकों से होगी।
मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसके लिए नीति आयोग को पत्र भेजा था। वहीं नीति आयोग ने ग्रिड बनाने के लिए दावा की गई राशि 490 करोड़ के समर्थन में आवश्यक दस्तावेजों की मांग की थी, जिसपर बिहार सरकार ने भी सभी जानकारी भेज दी हैं।
0 comments:
Post a Comment