भागलपुर-पटना का सफर होगा आसान, जनवरी तक बन जायेगा घोरघट पुल

न्यूज डेस्क: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी महीने तक घोरघट पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसको लेकर दिन-रात कार्य प्रगति पर हैं। इस पुल के निर्माण होने से भागलपुर-पटना का सफर आसान हो जायेगा।

आपको बता दें की पुरानी घोरघट पुल से बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया हैं। जबकि नई पुल का निर्माण अभी तक संपन्न नहीं हुआ हैं। जिसके कारण पटना से भागलपुर जानें वाली बड़ी गाड़ियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।

आपको बता दें की बड़ी गाड़िया भागलपुर-पटना के बीच अकबरनगर-असरगंज तारापुर-लखीसराय होकर चल रही है। लेकिन जनवरी महीने से अब ये गाड़ियां घोरघट पुल से होकर गुजरेगी। क्यों की इस पुल का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अधूरे पुल को पूरा करने का काम तकरीबन 11 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा हैं। बता दें की घोरघट पुल निर्माण कार्य में आ रहे जमीन अधिग्रहण का रास्ता भी साफ हो गया है। बहुत जल्द ये पुल बनकर तैयार हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment