खबर के अनुसार इस प्लास्टिक पार्क के निर्माण को लेकर शनिवार को केंद्रीय टीम ने गीडा पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही साथ गीडा सभागार में आयोजित बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया की 71 एकड़ की बजाय अब 100 एकड़ में पार्क विकसित किया जायेगा।
आपको बता दें की गोरखपुर में इस प्लास्टिक पार्क के निर्माण होने से यहां के हजारों युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही साथ पांच हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इससे गोरखपुर के विकास को भी नयी गति प्राप्त होगी।
मिली जानकारी के अनुसार इस पार्क में छोटी-बड़ी 100 इकाइयां स्थापित की जाएगी। इसमें भूतल पर बैंक, कैंटीन एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्र होगा। साथ ही साथ यहां कामन फैसिलिटी सेंटर की भी स्थापना होगी। इस पार्क में परीक्षण, प्रमाणन एवं रिसर्च की आधुनिक व्यवस्था होगी।
0 comments:
Post a Comment