खबर के अनुसार बिहार सरकार, कृषि विभाग के द्वारा (खरीफ) धान अधिप्राप्ति 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
आपको बता दें की रैयत किसान के लिए अधिकतम धान की मात्रा 250 क्विंटल और गैर रैयत किसान के लिए अधिकतम धान की मात्रा 100 कुंटल के लिए आवेदन कर सकते हैं। साधारण धान का मूल्य 1868/- प्रति किंउटल और ग्रेड A धान का मूल्य 1888/- प्रति किंउटल निर्धारित किया गया हैं।
आवेदन के लिए दस्तावेज : किसान रजिस्ट्रेशन, बैंक पासबुक, खेत का रसीद या स्वघोषणा पत्र।
आवेदन के लिए वेबसाइट : http://164.100.130.206/FDS/MappFarmerToLandDetails.aspx
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2022
0 comments:
Post a Comment