लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, पटना के लोग घर बैठे पा सकते हैं e-PAN, ये हैं तरीका

न्यूज डेस्क: लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, पटना सहित देशभर के लोग घर बैठे e-PAN प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जानें की कोई जरुरत नहीं होगी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक  e-PAN प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन के द्वारा आवेदन देना होगा और पांच मिनट में आपका पैन कार्ड तैयार हो जायेगा।

आपको बता दें की आज के वर्तमान समय में पैन कार्ड की जरुरत कई जगहों पर होती हैं। इसलिए सरकार ने एक नया नियम बनाया है की लोग अब पांच से 10 मिनट के अंदर आधार कार्ड के द्वारा अपना e-PAN बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, पटना के लोग घर बैठे पा सकते हैं e-PAN, ये हैं तरीका 

1 .e-PAN के लिए आप : https://eportal.incometax.gov. in/ वेबसाइट पर विजिट करें। 

2 .इसके बाद इंस्टैंट ई-पैन ऑप्शन पर क्लिक करेंऔर ई-पैन पेज पर जाये। 

3 .अब आपको 12 संख्या का आधार नंबर डालना होगा।आधार मोबाइल नंबर से लिंक होनी चाहिए। 

4 .जैसे आप आधार नंबर को सब्मिट करेंगे। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ऑथेंटिकेशन कोड भेज दिया जाएगा। 

5 .अब आपको ऑथेंटिकेशन कोड डालकर कन्फर्म करना होगा। आपका ऐप्लीकेशन सफलतापूर्वक सब्मिट हो जाएगी

6 .अब एक एग्नोलेजमेंट नंबर जनरेट होगा है। साथ ही साथ पीडीएफ फॉर्म में आपका पैन कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप सभी जगह पर कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment