पटना सहित सभी जिलों के टीचरों को जनवरी में मिलेगा बढ़ा वेतन

न्यूज डेस्क: बिहार में बढ़े हुए वेतन का इंतजार कर रहे लाखों टीचरों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना सहित राज्य के सभी जिलों में टीचरों को जनवरी महीने से बढ़ा हुआ वेतन का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार वित्त विभाग की सहमति मिलने के बाद बिहार शिक्षा विभाग एक साफ्टवेयर के माध्यम से सभी टीचरों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ हैं। इसके लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर तैयार किया जा चूका हैं।

आपको बता दें की बिहार के शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी गई हैं। लेकिन यहां के टीचर कई महीनों ने इस बढ़े हुए वेतन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन विभाग की ओर से अभी तक इन्हे बढ़े वेतन का भुकतान नहीं हुआ हैं।

शिक्षा विभाग के मुताबिक इस माह के अंत तक नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन का निर्धारण कर लिया जायेगा और जनवरी माह से इन्हे बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा। इसको लेकर तेजी के साथ तैयारी चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment