खबर के अनुसार गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 99 सैन्य अफसर मिले। जिसमे सात ऑफिसर बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। इन ऑफिसर की टेनिंग पूरी हो गई हैं।
आपको बता दें की गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षा प्राप्त करने वालों में भारत के साथ साथ श्रीलंका, भूटान व वियतनाम के 9 जांबाज जेंटलमैन कैडेट भी शामिल हैं। ये लोग अब अपने देश की सेना में अफसर बनने के लिए तैयार हो गए हैं।
मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, जहानाबाद, सीतामढी, वैशाली के युवा बने सेना में लेफ्टिनेंट, देखें लिस्ट?
लेफ्टिनेंट अंकित कुमार (वैशाली),
लेफ्टिनेंट अमर कुमार (सीतामढी),
लेफ्टिनेंट रोहित रंजन (गोपालगंज),
लेफ्टिनेंट नंद किशोर (मुजफ्फरपुर),
लेफ्टिनेंट अंकित कुमार (मुजफ्फरपुर),
लेफ्टिनेंट अभिषेक सुमन (जहानाबाद),
0 comments:
Post a Comment