भभुआ : बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगेगा पोषण वाटिका

भभुआ न्यूज : बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ाई करने वाले बच्चों को भरपूर पोषण मिले, इसके लिए सरकार के द्वारा कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। इसी बीच एक खबर आ रही रही हैं की जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाया जायेगा।

खबर के अनुसार जिले में करीब 60 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषक वाटिका लगाई गई हैं। वहीं अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाने के लिए रिपोर्ट मांगी गई हैं। जल्द ही जिले के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषक वाटिका लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें की सीडीपीओ के माध्यम से केंद्र के पास जमीन चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही पोषण वाटिका में पपीता, टमाटमर, हरी सब्जियां समेत अन्य फल भी लगाए जाएंगे। पोषण वाटिका के माध्यम से कुपोषण खत्म करने का प्रयास किया जा रहा हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार भभुआ, मोहिनयां व दुर्गावती प्रखंड में 20-20 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाई गई है। अन्य जगहों पर भी जल्द लगाई जाएगी। इस पोषक वाटिका से उत्पादित फल और सब्जी बच्चों में वितरित की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment