मुरादाबाद के 11 गांवों की बदलेगी सूरत, सरकार ने दिए 5 करोड़

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद के गांवों की सूरत बदलने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इन गांवों में विकास को रफ्तार देने के लिए सरकार ने 5 करोड़ रुपये जारी किये हैं।

खबर के अनुसार शासन की ठोस तरल एंव अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत मुरादाबाद के ग्यारह गांवों के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये मिल गए है। इन पैसों से गांवों में भी शहरों की तरह ही डोर टू डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था होगी।

इतना ही नहीं इस पैसों से गांवों को साफ रहने के लिए प्लास्टिक, पालीथिन, ठोस और तरल अपशिष्ट का प्रबंधन कर गांवों के कूड़े की समस्या का निस्तारण किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी से उत्पन्न होने वाले संक्रामक रोगों रोकने के उपाय किये जाएंगे। 

किसे मिला कितना पैसा 

भगतपुर टांडा पीपलसाना मुस्तकम को 9571420 रुपये, बिलारी थांवला को 4731111 रुपये, छजलैट अकबरपुर चेंदरी को 3736056, डिलारी बहेड़ी ब्रहम्नान को 3328096, डिलारी रेहटा माफी को 3463674, मुरादाबाद मंगूपुरा को 3749553, मुरादाबाद समाथल को 3832372, छजलैट कूरी रवाना को 3849549, कुंदरकी असालतनगर बघा को 3691273, मूंढापांडे सरकड़ा खास को 4064878, और ठाकुरद्वारा रतुपुरा को 5094901 रुपये मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment