लखनऊ, गोरखपुर, आगरा समेत सभी जिलों में स्कूली बच्चों को मिलेंगे 1200 रुपए

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा समेत सभी जिलों में स्कूली बच्चों को योगी सरकार के द्वारा 1200 रुपये दिए जाएंगे। 

खबर के अनुसार योगी कैबिनेट की हुयी बैठक में सरकार ने ये फैसला किया हैं की स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर,  स्कूल बैग आदि की खरीद के लिए 1200 रुपये दिए जायेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश में स्कूली बच्चों को 1100 रुपया दिया जाता हैं। 

बता दें की योगी सरकार सभी जिलों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावकों के बैंक अकाउंट में 11 सौ से बढ़ाकर 12 सौ रुपये सीधे डीबीटी के जरिए भेजा जायेगा। साथ ही  साथ बच्चों को कापियां और पेंसल कटर भी मुफ्त दिया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार आज यानि की मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया हैं। साथ ही साथ योगी कैबिनेट में 6 अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगा दी हैं।

0 comments:

Post a Comment