रांची के इन इलाकों में महंगे हो जाएंगे जमीन और मकान, जानिए

न्यूज डेस्क: झारखण्ड की राजधानी रांची में जमीन खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक अगस्त से रांची के कई इलाकों में जमीन की कीमत महंगी हो जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार रांची के ग्रामीण इलाकों में जमीन की सरकारी कीमत में पांच से दस फीसदी तक की बढ़ोतरी होने वाली है। इससे लोगों की जमीन की रजिस्ट्री कराना महंगा हो जायेगा और जमीन खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे। 

आपको बता दें की नगर निगम से सटे ग्रामीण इलाकों में 90 फीसदी जमीन की कीमत में पांच प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जबकि शेष 10 फीसदी इलाकों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसका सीधा असर इन इलाकों में जमीन खरीदने वाले लोगों पर पड़ेगा।

रांची के इन इलाकों में महंगे हो जाएंगे जमीन और मकान, जानिए?

मिली जानकारी के अनुसार रांची के तुरी, टुंडूल, अरसंडे, खलारी, बड़गांवा, इरबा, रातू, टाटी, आरा, कांके, राई, विश्रामपुर और मूरी इलाके की जमीन की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया हैं। बढ़ी हुई कीमत 1 अगस्त से लागू होगी।

0 comments:

Post a Comment