मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी से लेकर ईस्ट यूपी तक कई जिलों में पांच से छह दिन तक अच्छी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। छह दिनों तक इन जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी।
बता दें की मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मेरठ, आगरा, झांसी, बलिया, गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा, बरेली, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज, संतकबीरनगर में बारिश होने की संभावना जताई हैं। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं।
वहीं यूपी के इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना हैं। इसलिए खराब मौसम के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें तथा तेज हवा या अधिक बारिश के समय बड़े पेड़-पौधें से दूर रहें ताकि किसी तरह के नुकसान का सामना करना ना पड़े।

0 comments:
Post a Comment