पटना, गया, नालंदा, भागलपुर समेत 7 जिले बिजली चोरी में टॉप पर

न्यूज डेस्क: बिहार में बिजली चोरी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, गया, नालंदा, भागलपुर समेत सात जिलों में बिजली चोरी की समस्या सबसे ज्यादा होती हैं। ये जिले बिजली चोरी करने वालों के लिस्ट में टॉप पर हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगहों पर बिजली चोरी की समस्या हो रही हैं । कई लोग चोरी से अपने घर में बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने घर-घर में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें की वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में सबसे अधिक पटना जिले में 1465 बिजली चोरी के मामले दर्ज किये गए हैं। जबकि गया में 1174 तथा नालंदा में 1158 प्राथमिकी दर्ज हुई है। वहीं रोहतास मेंं 829, भोजपुर में 824, भागलपुर में 688 तथा औरंगाबाद में 585 बिजली चोरी के मामले दर्ज हुए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बिजली कंपनियां राज्य में बिजली चोरी की समस्या को खत्म करने के लिए कई तरह के कदम उठा रही हैं। वहीं सभी जिलों में बिजली चोरी को रोकने के लिए विशेष अभियान भी चलाये जा रहे हैं। लेकिन फिर भी बिजली चोरी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment