अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ इन जिलों के लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों में अनेक स्थानों पर आज बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर आदि जिलों में भी गरज के साथ भारी बारिश हो सकती हैं। 

बता दें की बुधवार यानि की आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभागों बारिश की संभावना रहेगी। इसलिए खबर मौसम के दौरान सावधान रहें तथा घर से बाहर ना निकले।

मिली जानकरी के अनुसार आज राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर व टोंक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ अच्छी बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली गिरने की भी सम्भावना नजर आ रही हैं।

0 comments:

Post a Comment