आज गाजियाबाद, मेरठ से वाराणसी और गोरखपुर तक होगी झमाझम बारिश

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ से वाराणसी और गोरखपुर तक झमाझम बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। यूपी के इन जिलों में आज गरज के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार आज यानि की बुधवार को वेस्‍ट से ईस्‍ट यूपी तक ज्‍यादातर इलाकों में बारिश होने की सम्भावना दिखाई दे रही हैं। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं तो कुछ जिलों में तेज बारिश के भी आसार हैं।

आपको बता दें की मौसम विभाग के द्वारा बुधवार यानी 27 और गुरुवार 28 जुलाई को पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना नजर आ रही हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में कुछ स्‍थानों पर गर्जना के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है। इसलिए खराब मौसम के दौरान अलर्ट रहें तथा घर से बाहर ना निकले। क्यों की आसमानी बिजली गिरने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment