पटना : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से जुड़ेंगे 23 नये कोर्स

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम से  23 नये कोर्स जोड़े जाएंगे। इसके बाद करीब-करीब सभी कोर्स स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में आ जायेगा। इससे छात्रों को काफी फायदा होगा।

दरअसल बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम नीतीश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी स्किम हैं। जिसके तहत इंटर पास के बाद युवाओं को आगे की पढ़ाई के लिए चार लाख तक का लोन दिया जाता हैं। जिससे युवा आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

बता दें की अभी तक इस योजना के तहत राज्य के छात्रों को करीब 42 तरह के कोर्स की पढ़ाई के लिए लोन दिए जाते थें। लेकिन सरकार ने अब इसमें 23 नए कोर्स को शामिल करने का फैसला किया हैं। इससे अब कोर्सों की संख्या 65 हो जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार इन 23 नए कॉर्ड को इस योजना में शामिल करने के लिए बिहार शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं। बहुत जल्द इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट के पास भेजा जायेगा और सरकार की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment