पटना, बक्सर, पूर्णिया, नालंदा के लोग 5 मिनट में निकालें जमीन का रसीद

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, बक्सर, पूर्णिया, नालंदा समेत किसी भी जिले में रहने वाले लोग अब सिर्फ पांच मिनट में अपने जमीन का रसीद निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने जमीन लगान जमा करने और रसीद निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं।

खबर के अनुसार बिहार में जमीन लगान ऑनलाइन जमा होने से ग्रामीण इलाकों के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा हैं तथा उन्हें जमीन लगान जमा करने तथा जमीन के रसीद निकालने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ रहे हैं। 

बता दें की ऑनलाइन के द्वारा निकाली गई जमीन रसीद हर जगह पर मान्य होती हैं। इसका इस्तेमाल सभी जगह पर कर सकते हैं। बिजली कनेक्शन लेने तथा किसी सरकारी योजना का लाभ लेने तथा जमीन की खरीद बिक्री में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

पटना, बक्सर, पूर्णिया, नालंदा के लोग 5 मिनट में निकालें जमीन का रसीद?

स्टेप-1 .आधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ को ओपन करें। 

स्टेप-2 .नीचे भू-लगान लिखा होगा उसपर क्लिक करें।

स्टेप-3 .अब ऑनलाइन भुगतान करें विकल्प को चुनें। 

स्टेप-4 .इसके बाद लगान विवरण भरकर खोजें। 

स्टेप-5 .अब आप जमीन रैयत का नाम देखें। 

स्टेप-6 .ऑनलाइन लगान रसीद काटे पर क्लिक करें।

स्टेप-7 .पेमेंट मोड एवं बैंक सेलेक्ट कर ऑनलाइन लगान जमा करें।

स्टेप-8 .अब आप जमीन के लगान रसीद प्रिंट या डाउनलोड कर लें।

0 comments:

Post a Comment