पटना, समस्तीपुर, भागलपुर में ऐसे करें संपत्ति का बंटवारा, नहीं होंगे झगड़े

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, समस्तीपुर, भागलपुर समेत सभी जिलों में आये दिन संपत्ति का बंटवारा होता हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण संपत्ति के बंटवारे के बाद भी परिवार में लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। साथ ही साथ एक ही संपत्ति को बार-बार बंटवारा करना पड़ता हैं।

आपको बता दें की अगर आप कुछ क़ानूनी बातों का ध्यान रखते हुए पारिवारिक बंटवारा करते हैं तो इससे घर में लड़ाई-झगड़े नहीं होंगे और एक ही संपत्ति को बार-बार बाटने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी और संपत्ति का बंटवारा सही तरीकों से हो जायेगा।

पटना, समस्तीपुर, भागलपुर में ऐसे करें संपत्ति का बंटवारा, नहीं होंगे झगड़े?

1 .अगर आप आपसी सहमति से संपत्ति का बंटवारा कर रहे हैं तो आप सबसे पहले पंचनामा बनाये। 

2  बंटवारा के समय सभी भाई उपस्थित रहें और फिर अपने पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंच आदि को उपस्थित रखें।

3 .इसके बाद आप 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर जमीन की पूरी डिटेल्स लिखे और किसे कौन सी जमीन दी गई हैं उसकी जानकारी अंकित हैं। 

4 .अब इस स्टाम्प पेपर पर सभी भाई सिंगनेचर करें। इसके बाद मुखिया, सरपंच, पंच आदि से भी सिंगनेचर कराये। 

5 .इसके बाद आप सभी भाई अपने-अपने नाम से जमीन का निबंधन करा लें। बता दें की पारिवारिक बंटवारे के जमीन की रजिस्ट्री मात्र 50 रुपये में होती हैं।

0 comments:

Post a Comment