खबर के अनुसार मानसून का सिस्टम एक्टिव होने से आज बिहार के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, दरभंगा, वैशाली, सारण, सीवान और मधुबनी जिले में अच्छी बारिश होने की सम्भावना हैं। इन जिलों में आसमानी बिजली गिरने के भी आसार हैं।
वहीं मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई हैं। राज्य में पुरवा हवा का प्रवाह भी बना रहेगा। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार सुबह मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ खबर मौसम के दौरान लोगों से घर में रहने की भी अपील की गई हैं, ताकि वज्रपात से किसी तरह के नुकसान का सामना करना ना पड़े।

0 comments:
Post a Comment