पटना : बिहार में सितंबर-अक्टूबर में होंगे नगर निकाय चुनाव

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सितंबर-अक्टूबर में नगर निकाय चुनाव कराये जायेंगे। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द इसका एलान किया जा सकता हैं। 

खबर के अनुसार  निर्वाचन आयोग की ओर से की जा रहीं चुनाव पूर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नए वार्डों का भी गठन कर लिया गया हैं, वहीं मतदान केंद्र का गठन किया जा रहा हैं। अगस्त महीने तक चुनाव से संबंधित सभी तरह के काम पूरा हो जाएगा।

आपको बता दें की पटना नगर निगम समेत राज्य के सभी नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों के पांच साल का कार्यकाल जून महीने में ही समस्त हो गया हैं। साथ ही साथ बिहार कैबिनेट ने भी चुनाव कराने को लेकर स्वीकृति दे दी हैं।

चुनाव आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शहरी निकायों में चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जल्द ही वोटर लिस्ट के अनुसार मतदाताओं की संख्या वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। वहीं 14 अगस्त तक पोलिंग बूथों की अंतिम सूची भी अपलोड होगी। इसके बाद चुनाव की तारीखों का एलान किया जायेगा। उम्मीद हैं की सितंबर-अक्टूबर में चुनाव कराये जा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment