बिहार में ठनका गिरने से 8 लोगों की मौत, पटना, बक्सर में भी अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के अलग-अलग जिलों में ठनका गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई हैं। पिछले दो दिनों के अंदर बिहार के करीब 16 लोगों ने वज्रपात से अपनी जान गवाई हैं।

खबर के अनुसार गुरूवार को भोजपुर में एक, लखीसराय, सिवान और कटिहार में एक-एक व्यक्ति की मौत ठनका गिरने से हुई हैं। वहीं गोपालगंज में भी तीन लोगों ने ठनका से अपनी जान गवाई हैं। इसमें ज्यादा तर लोग खेत में काम कर रहे थें।

बता दें की गुरूवार को गोपालगंज जिले के एक गांव में ही धन की रोपनी कर रहे युवक की ठनका की चपेट में आने से मौत हुई हैं। जबकि आरा जिले के शहर टाउन में भी दो लोगों की मौत की खबर हैं। ये लोग खेत में पटवन का काम कर रहे थें। 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर समेत कई जिलों में आज भी बारिश के साथ वज्रपात होने की सम्भावना हैं। ऐसे में लोग खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले तथा बड़े पेड़-पौधें तथा बिजली के तार से दूर रहें। वहीं सीएम नीतीश ने ठनका से मौत पर शोक जताया हैं। साथ ही मृत व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देने के निर्देश दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment