लखनऊ : योगी सरकार ने राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। इससे कर्मचारियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं।

खबर के अनुसार योगी सरकार ने राज्यकर्मियों को राहत देते हुए 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता की दर 31% से बढ़ाकर 34% करने का निर्णय लिया है। इस वृद्धि के साथ ही राज्य के करीब 16 लाख कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों और रिटायर हो चुके पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से मान्य होगा। यानि की इन कर्मियों को जनवरी से अबतक का एरियर भी मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को तीन प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए व डीआर देने का फैसले करने से सरकार पर हर महीने 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ेगा। इसको लेकर सरकार ने तैयारी कर ली हैं।

0 comments:

Post a Comment