बिहार के बांका में 8 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, जानिए कारण

न्यूज डेस्क: बिहार के बांका से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बांका में समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर नजर रखी जा रही हैं और लेट से स्कूल आने पर कार्रवाई भी की जा रही हैं। पिछले दो दिन के अंदर अबतक 8 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई हैं। 

खबर के अनुसार शिक्षकों पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने गूगल के माध्यम से सभी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था लागू किया है। इस व्यवस्था के तहत डीआरसीसी के माध्यम से शिक्षकों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

बता दें की जिला शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति समय पर कराने के लिए ये व्यवस्था लागु किया गया हैं। इस व्यवस्था लागू होने से सभी स्कूलों के शिक्षक समय पर स्कूल आएंगे। 

दरअसल बिहार के सरकारी स्कूलों में अक्सर देखा जाता हैं की शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं और उन्हें जब मन करता हैं स्कूल बंद करके चलें जाते हैं। लेकिन अब स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था लागू होने से शिक्षकों को हर हाल में समय पर स्कूल आना होगा।

0 comments:

Post a Comment