मेरठ, बरेली, बहराइच, झांसी से लेकर गोरखपुर तक बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मेरठ, बरेली, बहराइच, झांसी से लेकर गोरखपुर तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।

हालांकि आईएमडी ने संभावना जताई हैं की यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार फिलहाल नहीं हैं। कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं और लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिल सकती हैं। 

आपको बता दें की 30-31 जुलाई तक मेरठ सहित पूरे उत्तर भारत में अच्छी बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती हैं। राज्य के किसान काफी लंबे समय से तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन यूपी में तेज बारिश नहीं हो रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश नहीं होने से राज्य के किसानों को सूखे का सामना करना पड़ रहा हैं। राज्य के कई जिलों में धान की रोपनी नहीं हो पा रही हैं। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की एक बार फिर तराई सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश में व्यापक कमी आने की संभावना है।

0 comments:

Post a Comment