कोटा, जयपुर, टोंक, अलवर समेत 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटा, जयपुर, टोंक, अलवर समेत 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं तथा इन जिलों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर राजस्थान के कोटा, जयपुर, टोंक, अलवर, झालावाड़, बूंदी, करौली, भरतपुर और चूरु जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश तो कहीं अति भारी बारिश होने की सम्भावना नजर आ रही हैं।

बता दें की प्रदेश में बीते 24 घंटों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिससे तापमान में गिरावट आ रही हैं और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधान रहने की भी अपील की हैं। क्यों की भारी बारिश और वज्रपात से लोगों को नुकसान भी हो सकता हैं। इसलिए मौसम विभाग ने ख़राब मौसम के दौरान लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment